Monday, December 23, 2024
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: अनुसूचित जाति आरक्षण को लेकर राजस्थान बंद

Rajasthan News: अनुसूचित जाति आरक्षण को लेकर राजस्थान बंद

Rajasthan News: जयपुर. अनुसूचित जाति (SC) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में आज राजस्थान बंद है।  बंद को लेकर आज अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से रैली निकाली गईं।

इस कारण भरतपुर संभाग के 4 जिलों भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर और डीग-कुम्हेर में नेटबंदी की गई है। जयपुर सहित 17 जिलों में स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी है। तीन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी कैंसिल की गई हैं।

डीजे बजाते हुए कार्यकर्ता डंडे लहराते हुए रैली में पहुंचे। जोधपुर के सोमेसर गांव दुकान बंद कराने के लिए प्रदर्शनकारियों ने गर्म तेल की कढ़ाई उलट दी। इस कारण हलवाई के दोनों पैर जल गए।

जयपुर सहित 17 जिलों में स्कूलों में छुट्‌टी

बंद के चलते जयपुर, सीकर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, डीग, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, टोंक, भीलवाड़ा, नीमकाथाना, कोटा, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर, नागौर, डीडवाना कुचामन  में स्कूल-कॉलेजों के साथ समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में आज छुट्‌टी है। कोटा, शेखावाटी और मत्स्य यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं कैंसिल की गई हैं।

इधर, स्कूल व कोचिंग सेंटर के साथ ही नगर निगम क्षेत्राधिकार में आने वाली शराब की दुकानों को भी पूरे दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

इस मौके पर पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे पुलिस जाप्ते के साथ शहर में गश्त करते रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!