Sunday, December 22, 2024
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के बैग में बम की सूचना...

Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के बैग में बम की सूचना से हड़कंप

Rajasthan News: जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना पर हंगामा मच गया। लगेज चेकिंग के बीच एक यात्री ने जवान को अपने बैग में बम  होना बताया। इसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने यात्री को हिरासत में ले लिया। उसकी जांच की जा रही है।

जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से एक ट्रांजिट यात्री भोपाल जा रहा था। सुबह लगभग 10 बजे एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान जब स्टाफ ने यात्री से उसके बैग में रखे सामान की जानकारी मांगी। यात्री ने कहा- बैग में बम है। इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ स्टाफ अलर्ट मोड पर आ गया। ट्रांजिट यात्री को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। एयरपोर्ट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जूटी है।

दिसंबर और फरवरी में मिली थी बम की धमकी

इससे पहले 15 फरवरी को जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जयपुर एयरपोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी। जांच में कुछ नहीं मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली थी।

27 दिसंबर को भी जयपुर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ऑफिशियल कस्टमर केयर आईडी पर ईमेल मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था। जांच में सुरक्षा एजेंसी और पुलिस को कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!