Rajasthan News: जयपुर. जयपुर में लुटेरी दुल्हन के 15 लाख के गहने और लाखों रुपए कैश चुराकर भागने का मामला सामने आया है। झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड करने पर खोह नागोरियान थाने में पीड़ित दूल्हे ने दुल्हन व उसके परिवारजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
एएसआई ने बताया कि- खोह नागोरियान निवासी 59 साल के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वर्ष 2022 में उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। साल 2023 में मेरिज ब्यूरो संचालक परिचित उनसे मिला। बुजुर्ग मां और घर की देखरेख में हो रही परेशानी को लेकर दूसरी शादी करने के लिए प्रेरित किया। उसकी बातों में आने पर अजमेर की एक फैमिली से मिलवाया था।
सितम्बर-2023 में दोनों की सगाई करवा दी। दो महीने आपस में दोनों मोबाइल कॉल पर बातचीत करते रहे। शादी के लिए टीना की ओर से शर्त रखना शुरू हो गया। मना करने पर टीना ने बात करना बंद कर दिया था।
शादी के खर्च के नाम पर लिए रुपए
शादी का पूरा खर्च उठाने की शर्त रखी। शादी की खरीदारी के बहाने करीब 3 लाख रुपए ले लिए। मई 2024 में आर्य समाज में शादी कर ली। शादी में दुल्हन को करीब 15 लाख के गहने दिए गए। ससुराल आते ही टीना का व्यवहार बदल गया। गुस्से में रहने के साथ बात करने से भी मना कर दिया।
धमकीयां देकर शर्त मनवाई
शादी के अगले ही दिन जयपुर के मकान में हिस्सा देने की जिद करने लगी। धमकाया- मेरी बात नहीं मानी तो जहर खाकर पुलिस में आपके खिलाफ शिकायत कर दूंगी तुम मुझे मारना चाहते हो। मुझे मारने के लिए तुमने जहर खिलाया है। इसी डर से पीड़ित दूल्हे ने मकान के आधे हिस्से की गिफ्ट डीड उसके नाम कर दी।
झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल
वापस लौटते ही दबाव बनाकर पीहर चली गई। वहां रहने के दौरान खर्च के लिए रुपए भेजने की डिमांड करने लगी। काफी समय तक रुपए भेजने के बाद वापस आने पर मना करने लगी। घर की अलमारी संभालने पर 15 लाख के गहने, 2 लाख रुपए कैश, कपड़े व अन्य चीजें अपने साथ ले गयी। जब वापस मांगने पर आरोपी टीना ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। परेशान होकर पीड़ित दूल्हे ने कोर्ट से आदेश करवाकर खोह नागोरियान थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।