Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राठौड़ को मिठाई खिलाई। वही राठौड़ ने सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मुह मीठा करवाया। इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने एक दुसरे को साफा पहनाकर स्वागत किया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार दोपहर को हुई सभा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कहा कि राठौड़ सभी कार्यकर्ता को साथ लेकर चलने का काम करेंगे। ये करना बहुत मुश्किल काम है, इसमें कई लोग असफल भी हुए हैं। राठौड़ धैर्यवान हैं। यदि धैर्यवान नहीं होते तो इतने दिन तक पार्टी का हाथ बंटाने का काम नहीं करते। राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव है।
Rajasthan News: हर व्यक्ति को इस दौर से गुजर कर निकलना पड़ता है। जब व्यक्ति इस बारे में सोचता है तो तीन बाते दिमाग में आती हैं। पद, कद और मद। पद और मद स्थाई नहीं है। यदि आप अच्छा कार्य करते हैं तो कद स्थायी बन जाता है। पद का यदि मद(अहंकार) ज्यादा हो जाता है तो यह कम हो जाता है। राजे ने कहां की मेरे लिए सबसे बड़ा पद जनता का प्यार, जनता का विश्वास है। ये ऐसा पद है, जो आपसे कोई नहीं ले सकता। पार्टी को कामयाबी दिलाने के लिए सब साथ मिलकर काम करेंगे।
राठौड़ बोले- सरकार के कामो से खुश नहीं हो तो हमें बताओ कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार अपनी है। इसलिए सरकार की तारीफ करो। अगर सरकार के काम से खुश नहीं हो तो हमें बताओ। हम आपकी बात सुनेंगे।
जो आंदोलन हुए, उसी से प्रदेश में हमारी सरकार बनी
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- पिछले राज की नीतियों के खिलाफ जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनिया और सीपी जोशी के नेतृत्व में पुरे प्रदेश में आंदोलन किया। उसी का परिणाम है कि हमारी सरकार बनी। उन्होंने कहा कि आज पेपर लीक करने वाले 115 आरोपी जेल में है। इनके नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि मछली पकड़ी है, मगरमच्छ बाकी है। मैंने कहा था कि आप चिंता मत करो। बड़े मगरमच्छ भी जल्द ही आने वाले हैं।
मूल ओबीसी कोटे से बनाया था प्रदेशाध्यक्ष
राठौड़ 5 महीने पहले ही राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। लंबे समय से संगठन में सक्रिय राठौड़ ने बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ काम किया है। जनसंघ से लेकर बीजेपी की यात्रा में शामिल रहे हैं। बीजेपी की पुरानी और नई पीढ़ी दोनों के साथ काम करने का अनुभव रखते हैं। राठौड़ मूल ओबीसी में घांची जाति से हैं। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को पार्टी ने 25 जुलाई को ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया था। पार्टी ने मदन राठौड़ को अध्यक्ष बनाकर मूल ओबीसी के अपने वोट बैंक को ओर मजबूत किया है।