Thursday, December 26, 2024
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: राजस्थान में जिलो को लेकर बदलाव संभव

Rajasthan News: राजस्थान में जिलो को लेकर बदलाव संभव

Rajasthan News: जयपुर. गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों को लेकर वापस मंथन हो चुका है। पूर्व आईएएस ललित के पंवार की अध्यक्षता वाली कमेटी ने नए जिलों को लेकर खाका तैयार कर लिया है। कमेटी 30 अगस्त को जिलो की रिपोर्ट सौंपने जा रही है।

इस रिपोर्ट में कांग्रेस राज में बने जिलों में फेरबदल करने या उन्हें मर्ज करने से लेकर जिले को खत्म करने से जुड़ी सिफारिशें करेगी। कमेठी ने प्रदेश के 13 शहरों को नए जिले बनाने का भी प्रस्ताव भेजा है। पंवार कमेटी को अब तक 35 से ज्यादा विधायकों ने ज्ञापन देकर मौजूदा जिलों में बदलाव का सुझाव दिया है।

Rajasthan News: पंवार कमेटी अपनी सिफारिशों के साथ डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में बनी कैबिनेट सब कमेटी को अपनी रिपोर्ट सोपेंगे। कैबिनेट सब कमेटी रिपोर्ट के आधार पर अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगी। यह रिपोर्ट कैबिनेट में रखी जाएगी और फिर इन पर निर्णय  होगा।

कई इलाकों से नए जिलों की मांग
कमेटी के पास नए जिलों की मांग के लिए खूब ज्ञापन आ रहे हैं। इनमें प्रदेश के 13 शहरों सहित हर जिले से नए जिलों की मांग की जा रही है। इसके अलावा गहलोत सरकार के छोटे जिले खत्म करवाने की मांग को शामिल किया है।

गहलोत ने 19 के बाद तीन और नए जिलों की घोषणा की थी
सीएम अशोक गहलोत ने 19 नए जिले बनाने के बाद 3 और नए जिलों की घोषणा की थी। गहलोत ने मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन को नया जिला बनाने की घोषणा की थी लेकिन इनका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ था, इसके बाद सरकार बदल गई। ये तीन जिले अस्तित्व में नहीं आए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!