Rajasthan News: जयपुर. पीटीआई भर्ती-2022 परीक्षा फर्जी तरीके से पास करने वाले 20 आरोपियों की एसओजी ने पहचान की गयी है। जांच कर एसओजी ने एफआईआर दर्ज करना शुरू कर दिया है। अब तक पकडे गए 6 आरोपीयों ने डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास की थी।
एक के खिलाफ केस दर्ज भी कर लिया गया है। सभी 20 पीटीआई ने फर्जी डॉक्युमेंट्स देकर और डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास की थी।
एडीजी वीके सिंह ने बताया- पीटीआई भर्ती परीक्षा को लेकर हेल्पलाइन नंबर पर 2700 से अधिक शिकायतें मिली हैं। इनकी जांच की जा रही है। जांच में सामने आया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रवेश पत्र में फोटो और हस्ताक्षरों को एडिट किया गया था।
आरोपी ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी अंक तालिका लगाई थी। इसलिए चयन बोर्ड से लेकर संबंधित कॉलेज और यूनिवर्सिटी से भी दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है।
डमी कैंडिडेट के जरिए हुआ था पास
18 अगस्त 2024 को एक पीटीआई रमेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जो सांचौर का रहने वाला है। पीटीआई रमेश ने अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट बैठाया था। एसओजी को यह शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर मिली थी।
इसके बाद परीक्षा के लिए भरे गए आवेदन के दस्तावेजों और परीक्षा के समय उपस्थिति प्रवेश पत्र पर लगी फोटो के अलावा चयन के बाद भरे गए दस्तावेजों का मिलान किया गया। जांच में आवेदन पत्र पर लगी फोटो, हस्ताक्षर अलग-अलग व्यक्तियों के मिले। आवेदन पत्र परीक्षा प्रवेश पत्र व परीक्षा उपस्थिति पत्र पर मूल अभ्यर्थी की जगह डमी अभ्यर्थी की फोटो थी। यह सभी जांच होने के बाद एफआईआर दर्ज की गई।
5 आरोपी जिनके खिलाफ पहले से केस दर्ज हैं
इस परीक्षा में बड़ी संख्या में डमी अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से पांच पर केस दर्ज किया गया था। सूत्रों के अनुसार, एसओजी की जांच में सामने आया है कि इन पांच पीटीआई को बेसिक गेम जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलिबॉल और बॉक्सिंग के यार्ड मैदान के क्षेत्रफल की जानकारी भी नहीं है।