Rajasthan News: जयपुर. प्रदेश में बेटियों के कल्याण हेतु राज्य सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। यह योजना बेटियों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढाने और उनका भविष्य उज्जवल बनाने में सहायता करेगी।
महिला बाल विकास व बाल अधिकारिता विभाग की राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने बताया कि राजस्थान सरकार की लेखानुदान घोषणा की पालना में लाडो प्रोत्साहन योजना लागू की जा रही है।
इस योजना का लाभ 1 अगस्त, 2024 को और उसके बाद जन्म लेने वाली बेटियों पर लागू होगी। योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म से लेकर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने और 21 वर्ष की उम्र तक एक-एक कर सात चरणों में 1 लाख रुपए की राशि खाते में डाली जायेगी जाएगी जिससे वह अपनी उच्च शिक्षा की तैयारी कर सकती है ।
लाडो प्रोत्साहन योजना की कुछ खास बातें-
- लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए जाति, धर्म, वर्ग, आय सीमा जैसे कोई बंधन नहीं हैं।
- योजना में किसी भी प्रकार के आवेदन का प्रावधान नहीं रखा गया है।
- सम्पूर्ण भुगतान 7 किश्तों में डीबीटी के माध्यम से खाते में डाली जायेगी।
- राजकीय विद्यालय व् निजी विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा।
- चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से लागू की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत हर वर्ष 5 लाख से अधिक बालिकाओं को लाभ मिलेगा।
योजना का प्रभाव:-
- राज्य में बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच एवं बालिका का विकास सुनिश्चित होगा
- बालिकाओं का बेहतर शिक्षण व स्वास्थ्य सुनिश्चित होगा। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा।मातृ मृत्यु दर में कमी आएगी।
- शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी एवं शिशु लिंगानुपात में सुधार होगा।
- विद्यालयों में नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित होगा।
- उच्च शिक्षा सुनिश्चित होगी एवं बाल विवाह में कमी आएगी।
योजना के तहत देय राशि:
1. चिकित्सा संस्थानों में बालिका के जन्म पर 2500 रूपये की राशी दी जायेगी
2. बालिका की आयु एक वर्ष होने पर एवं समस्त टीकाकरण पर 2500 रूपये की राशी दी जायेगी
3.सरकारी विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रूपये की राशी प्रदान की जायेगी
4. राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000
5. राजकीय विद्यालय/ निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11000 रूपये की राशी दी जायेगी
6. राजकीय विद्यालय/निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 25000 रूपये की राशी मिलेगी
7. सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 50,000 की सहायता राशि दी जायेगी।