Thursday, December 26, 2024
Homeफीचर्डRajasthan News: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम शर्मा ने किया...

Rajasthan News: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम शर्मा ने किया ध्वजारोहण

Rajasthan News: राजस्थान. सीएम भजनलाल शर्मा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। बारिश के दौरान राज्य स्तरीय कार्यकर्म में सीएम ने परेड का निरीक्षण किया।

वही सवाई माधोपुर में डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने ध्वजारोहण किया। जबकि उन्होंने मंच पर भाषण देने से मना कर दिया।

डॉ. किरोड़ीलाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर अभिभाषण की मना करने पर एसडीएम अनिल चौधरी ने कार्यक्रम से उनका नाम कटवा दिया। इससे पहले विधायक किरोड़ीलाल जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण की भी मना कर चुके थे, लेकिन बाद में उन्हें मनाने पर उन्होंने ध्वजारोहण किया।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि- बीजेपी सरकार 60 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करके 5 सालों में 53 लाख किलोमीटर हाईवे का निर्माण करने जा रही है। ऊर्जा के क्षेत्र में हमने 2 लाख 24 हज़ार करोड़ के एमओयू किए है। प्रदेश सरकार राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए योजनाओं पर काम कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!