Friday, November 22, 2024
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: जयपुर में सड़क हादसा 2 स्टूडेंट सहित ड्राईवर की मौत

Rajasthan News: जयपुर में सड़क हादसा 2 स्टूडेंट सहित ड्राईवर की मौत

Rajasthan News: जयपुर शनिवार देर रात प्रताप नगर के एनआरआई सर्किल पर में ट्रक से स्कोडा कार भिड़ गयी। भिडंत इतनी खतरनाक थी की कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें 2 स्टूडेंट सहित कार ड्राइवर की मौत हो गई। मरने वालों में 2 स्टूडेंट ओर तीसरा ड्राइवर था। ड्राइवर का शव कार में बुरी तरह से फंस गया था। घंटेभर की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। उनमें से एक स्टूडेंट लंदन से बीटेक तो दूसरा जयपुर के ही इंजीनियरिंग कॉलेज से बीबीए का स्टूडेंट था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे से कार के परखच्चे उड़ गए।

हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही रस्ते में ही दम तोड़ा

रामनगरिया थाने के डीओ रमेश कुमार ने बताया- पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिलते ही। पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचा। तो मौके पर स्कोडा कार में अमिश (19)निवासी मानसरोवर और वेदांत (19) निवासी पाम कॉलोनी, जगतपुरा मिले। जो दोनों गंभीर रूप से घायल थे। इन्हें फौरन महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दोनों ने  रस्ते में ही दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

लंदन से छुटि्टयों में आया था
डीओ रमेश कुमार ने बताया- वेदांत लंदन से बीटेक कर रहा था। वह छुटि्टयों में जयपुर आया था। अमिष जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में बीबीए का स्टूडेंट था।

ट्रक के मुड़ते ही हादसा हुआ
मौके पर पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रताप नगर से होते हुए जवाहर सर्किल की तरफ कार जा रही थी। ड्राइवर ट्रक को सर्किल से मोड़ रहा था। इतने में तेज गति से आ रही कार ट्रक से भिड़ गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!