Sunday, December 22, 2024
Homeएक्सक्लूसिवRajasthan News: जोधपुर में भारी बारिश के दौरान फैक्ट्री की दीवार गिरने...

Rajasthan News: जोधपुर में भारी बारिश के दौरान फैक्ट्री की दीवार गिरने से 4 की मौत

Rajasthan News: जोधपुर.  भारी बारिश के दौरान फैक्ट्री की दीवार ढह जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब 4 बजे की है। जहां तेज बारिश के दौरान जोधपुर के बोरानाड़ा इलाके में फैक्ट्री की दीवार ढह गई। इसमें 13 मजदूर मलबे में दब गए, जिसमें से 3 ने मौके पर ही मौत हो गयी। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। रविवार रात को जोधपुर के गोतावर बांध में डूबने से युवक की जान चली गई।

प्रदेश में भारी बारिश के कारण  बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। भारी बारिश को  देखते हुए अजमेर, जैसलमेर, टोंक, बाड़मेर, पाली, बालोतरा और बूंदी के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। अजमेर शहर को छोड़ कर बाकी जिलों के स्कूलों में सोमवार को ही अवकाश रहेगा। अजमेर के कल क्टर भारती दीक्षित ने सोमवार सुबह आदेश जारी करते हुए जिले के स्कूलों में 2 दिन के अवकाश की घोषणा की गयी है।

आज इन जिलो में रहेगा भारी बारिश का दौर

प्रदेश के अजमेर, बांसवाडा, भीलवाडा, बूंदी, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड,  जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिलो में बारिश के साथ तेज हवा का दौर रहेगा। जयपुर में आधी रात के बाद से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक जारी है। रिमझिम बरसात से हवाओं में ठंडक घुल गई है। रविवार देर रात बूंदी में हुई तेज बारिश के बाद सड़क किनारे खड़ी  गाड़ियां पानी में बहने लगीं। एक व्यक्ति भी बह गया, जिसे वह मोजूद  लोगों ने बचाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!