Wednesday, January 22, 2025
Homeक्राइमRajasthan News: प्रदेश के 100 हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की...

Rajasthan News: प्रदेश के 100 हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी

Rajasthan News: जयपुर. जयपुर के मोनिलेक हॉस्पिटल और सीके बिरला अस्पताल समेत  राजस्थान के 100 हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है। बदमाश ने मेल में लिखा है। हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है।

हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा जानकारी मिलने के बाद एटीएस और बम निरोधक दस्ता अस्पताल भेजा गया। सर्च शुरू कर दिया गया है। मोनिलेक हॉस्पिटल जवाहर नगर के सेक्टर 4 में स्थित है। वहीं, सीके बिरला हॉस्पिटल गोपालपुरा मोड़ पर त्रिवेणी फ्लाइओवर के पास शांति नगर में स्थित है। इसके साथ राजस्थान के 100 हॉस्पिटलो को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है।

एटीएस और बम निरोधक दस्ता हॉस्पिटल पहुंचा

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर ने बताया- दो निजी हॉस्पिटलों से अभी जानकारी मिलने के बाद एटीएस और बम निरोधक दस्ता एटीएस एसओजी के अधिकारियों को अस्पताल भेजा गया है। अस्पतालों में सर्च चल रहा है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ईमेल करने वाले का आईपी एड्रेस सर्च किया जा रहा है।

मेल में लिखा- हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे

हॉस्पिटल को मेल कर धमकी दी गई कि बिल्डिंग में बम है। जो हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर रखे गए है। हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। कोई नहीं बच पाएगा। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो।

मेल में अपनी पहचान लखा आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट इन सब के पीछे बताया हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!