Friday, November 1, 2024
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: प्रदेश में सरकारी नौकरी में तुरंत मिल सकेगी जॉइनिंग

Rajasthan News: प्रदेश में सरकारी नौकरी में तुरंत मिल सकेगी जॉइनिंग

Rajasthan News: जयपुर. प्रदेश की सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली को रोकने के साथ ही अभ्यर्थियों को जल्द जॉइनिंग देने के लिए बड़ा फैसला किया है। अब विभाग स्तर पर ही अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफाई किए जा जायेंगे।

सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत भविष्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में संबंधित विभाग ही अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफाइड करेगा। इसको लेकर 45 दिन की समय अवधि भी तय की गई है।

भाजपा सरकार ने प्रदेश में चार लाख से अधिक पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है। भर्ती परीक्षाओं में धांधली को रोकने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन तैयार की है। ताकि फर्जी डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र की वजह से किसी भी भर्ती परीक्षा में न गड़बड़ी हो न कोई मामला कोर्ट में पहुंचे। ऐसे में भविष्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में संबंधित विभाग ही रिजल्ट आने के बाद अगले 45 दिनों में मध्य ही अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा।

Rajasthan news: खाटूश्यामजी यात्रा पर जा रहे चित्तौड़ के यात्रियों की बस नावां के पास पलटी, 21 घायल, 2 की मौत

कम वक्त में पूरी की जाएगी प्रक्रिया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष  ने बताया- सरकार के इस फैसले के बाद अब भर्ती परीक्षा से सिलेक्शन तक की प्रोसेस आधे या उससे कम वक्त में पूरी हो सकेंगी। क्योंकि अब तक कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जितनी भी भर्ती परीक्षाओं  करवाई जाती है। उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में काफी समय लगता था।

आलोक राज ने बताया- हमारे पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं। जो कर्मचारी हैं, वह भर्ती परीक्षाओं के आयोजन में ही व्यस्त रहते हैं। इस वजह से कुछ भर्ती परीक्षा तो 1 साल तक पूरी नहीं हो पाई है। इस बात को मध्य नजर रखते हुए हमने ही सरकार को विभाग स्तर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने का प्रस्ताव भेजा था। इसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

निर्धारित वक्त पर अभ्यर्थियों को जॉइनिंग मिल सकेगी

इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद भर्ती परीक्षाओं में निर्धारित वक्त पर अभ्यर्थियों को सिलेक्शन और जॉइनिंग मिल जायेगी। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भविष्य में सीबीटी प्रक्रिया के तहत भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं का कम समय अवधि में आयोजन हो सके।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!