Rajasthan News: राजस्थान. आज राजस्थान के सभी सरकारी हॉस्पिटल में रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के विरोध में प्रदर्शन किया। जयपुर के साथ अजमेर, बीकानेर, जोधपुर और उदयपुर में भी कार्य बहिष्कार किया गया।
जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के आह्वान पर सवाई मानसिंह हॉस्पिटल, जयपुरिया हॉस्पिटल, बनीपार्क स्थित डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल समेत सभी हॉस्पिटलों में ओपीडी का बहिष्कार करते हुए डॉक्टर्स ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
Rajasthan News: एसएमएस धंवनतरी ओपीडी में एकजुट होकर पोर्च में आकर धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने कोलकाता पीड़ित डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग करने के साथ ही सरकार से रेजिडेंट डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की।
सीनियर डॉक्टर्स ने संभाली कमान
जयपुरिया हॉस्पिटल में भी करीब 70 से ज्यादा रेजिडेंट्स डॉक्टर्स के ओपीडी बहिष्कार का असर देखने को मिला। यहां सीनियर डॉक्टर्स ने ओपीडी में मरीजों का उपचार कर उन्हें दवाइयां दी। हड़ताल का असर ओपीडी सेवाओं के साथ आईपीडी सेवाओं पर भी पड़ा है। एसएमएस हॉस्पिटल में ही जहां रोजाना 200 से ज्यादा ऑपरेशन होते हैं। 50 फीसदी ही रह गए।
इमरजेंसी सेवाओं में भी हालात खराब
ओपीडी सेवाएं प्रभावित होने का असर इमरजेंसी सेवाओं पर देखने को मिल रहा है। यहां मरीजों की भीड़ बढ़ गई। एसएमएस हॉस्पिटल की इमरजेंसी में डॉक्टरों की संख्या कम होने और मरीजों की संख्या बढ़ने का असर यहां की सर्विस पर देखने को मिला है।