Sunday, December 22, 2024
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: राजस्थान में लाखों बेघर परिवारों को प्लॉट मिलेंगे

Rajasthan News: राजस्थान में लाखों बेघर परिवारों को प्लॉट मिलेंगे

Rajasthan News: राजस्थान. प्रदेश के हर गांव में बेघर और घुमंतू परिवारों को अब राजस्थान सरकार की ओर से 300 वर्ग गज तक के प्लॉट दिए जायेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे घुमंतू लोग हैं। जो आज भी घर से वंचित है। ऐसे बेघर परिवारों को राजस्थान सरकार ग्राम सभाओं में पट्टे आवंटित करेगी।

प्रदेश में कुल 11341 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें 44981 छोटे बड़े गांव आते हैं। जहां एक साथ पट्टे बांटने का अभियान चलाया जायेगा।

कब आवंटित किए जाएंगे पट्टे

पंचायती राज आयुक्त और सचिव ने सभी जिला परिषद सीईओ को इसी वीक में प्लॉट देने के अभियान के तहत कम शुरू करने के निर्देश दे दिए है। इसके लिए जारी सर्कुलर के अनुसार, सरकार बेघर, आवासहीन लोगों को एक अभियान चलाकर प्लॉट और पट्टा देने का फैसला किया है। आज से महज 45 दिन बाद बड़े स्तर पर अभियान चलाकर 2 अक्टूबर को एक साथ पट्टे दिए जायेंगे।

कौन होंगे प्लॉट पाने के हकदार

यह योजना केवल बेघर, घुमंतू  परिवारों के लिए ही लाई जा रही है। ऐसे परिवार जो गांवों में झुग्गी, झोपड़ियों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं, उनके या उनके परिवार के किसी भी सदस्य के पास आवासीय भूखंड नहीं है। ऐसे परिवारों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। बेघर परिवारों को प्लॉट के बाद पीएम आवास में मकान बनाने का पैसा भी मिल सकेगा।

जिन परिवारों को प्लॉट दिए जाएंगे, उसके मुखिया के आधार नंबर दर्ज किए जाएंगे।  बेघर परिवार जिनके नाम पर वर्तमान में कोई भी भूखंड नहीं है, उन्हें पात्र माना जाएगा।

कब मांगे जाएंगे आवेदन

पंचायतीराज विभाग ने हर गांव में 5 सितंबर तक बेघर परिवारों से आवेदन लेने की डेडलाइन तय की है। 7 सितंबर तक हर गांव से मिले आवेदनों का ब्योरा पंचायतीराज विभाग को भेजना होगा।

प्लॉट आवंटित करने के लिए 6 से 25 सितंबर तक ग्राम पंचायत की बैठक बुलाकर प्रस्ताव पास करवाकर औपचारिकताएं पूरी करवाने की समय सीमा तय की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!