Rajasthan News: अजमेर. सायबर क्राइम के बड़ते मामलो के चलते अजमेर में बुजुर्ग के साथ हुई ऑनलाइन ठगी खाते से बिना ओटीपी के 5 लाख रूपये निकाल लिए।
सायबर ठगों ने एक बार फिर अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में रह रहे बुजुर्ग के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित ने बताया की अकाउंट से साइबर ठगों के द्वारा बिना ओटीपी के जरिए 5 लाख 22 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित व्यक्ति की ओर से मामले की शिकायत गंज पुलिस थाने में दी गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।
Rajasthan News: थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि नवग्रह कॉलोनी सूरज नारायण लखोटिया की तरफ से गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित बुजुर्ग ने सायबर ठगी की शिकायत देकर बताया कि उसका सेविंग अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में ओपन है।
उसके अकाउंट से ठगों के द्वारा 5 लाख 22 हजार तीन बार ट्रांजैक्शन के जरिए निकाल लिए गए। इसकी जानकारी उसे तब पता चली जब उसके मोबाइल फ़ोन पर अकाउंट से पैसे निकालने का मैसेज आया। इसके बाद मेने पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर पर सायबर फ्रॉड की शिकायत भी दी। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सायबर ठगों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी गयी है।