Wednesday, January 22, 2025
Homeप्रमुख खबरेRajasthan News: सीकर का आदित्य दे गया 2 लोगों को नया जीवन

Rajasthan News: सीकर का आदित्य दे गया 2 लोगों को नया जीवन

Rajasthan News: सीकर. जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल में ब्रेनडेड हुए युवक के परिजनों ने उसके किडनी, लिवर दान किए है।

सीकर जिले के तूलिका चारणवास गांव के रहने वाला 15 वर्षीय युवक आदित्य अपने घर में फिसलकर गिर गया था। उसके सिर में गहरी चोट लग गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने आदित्य को ब्रेन डेड घोषित कर दिया।

घर में खेलते हुए फिसल गया था

जीणमाता सीएचसी प्रभारी ने बताया कि आदित्य (15 वर्ष ), 13 अगस्त को अपने घर में खेलते समय फिसलकर गिरने से सिर में गहरी चोट लग गई थी। उस समय वह कोमा में चला गया था। परिजन युवक को लेकर सीएचसी में पहुंचे, जहां से कंडीशन सीरियस होने पर उसे जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल में रेफर किया गया था। जयपुर में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक युवक के पिता जगदीश प्रसाद ने एसएमएस अस्पताल में आदित्य के ऑर्गन डोनेट करने का निर्णय लिया। डॉक्टरों से संपर्क कर किडनी, लिवर डोनेट कर दिए।

मृतक युवक के पिता जगदीश प्रसाद  ने बताया कि आदित्य सीकर के प्राइवेट स्कूल में 11th क्लास में पड़ता था। आदित्य की बड़ी बहन रुड़की में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। जगदीश प्रसाद अपने बेटे आदित्य को भी पढ़ा लिखा कर अधिकारी बनाना चाहते थे। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंचे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!