Saturday, December 21, 2024
Homeप्रमुख खबरेSikar: सीकर में जिलेभर के सरपंचों का प्रदर्शन

Sikar: सीकर में जिलेभर के सरपंचों का प्रदर्शन

Sikar: सीकर. ग्राम पंचायत पुरा बड़ी के सरपंच पर जानलेवा हमला करने के विरोध में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सरपंच संघ सीकर की ओर से सीकर एसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया गया। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी।

सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष हनुमान प्रसाद झाझड़ा ने बताया कि 29 जुलाई को मनरेगा में राज कार्य कर रहे सरपंच प्यारेलाल पर कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसके बाद सरपंच ने नामज़द आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। वहीं सरपंच संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किए थे। लेकिन सदर थाना पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

इसलिए सरपंच संघ की मांग है कि पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और कठोर सजा दे। अन्यथा सरपंच संघ द्वारा जिले भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिलेभर के अनेक सरपंच मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!