Wednesday, January 22, 2025
Homeक्राइमSikar: सीकर में सूने मकान में सोने-चांदी सहित लाखों की चोरी

Sikar: सीकर में सूने मकान में सोने-चांदी सहित लाखों की चोरी

Sikar: रींगस. सूने मकान की दीवार फांदकर चोरी करने का मामला सामने आया हैं। चोर मकान से लाखों रुपए के जेवरात व कैश चोरी कर भाग गए। जब मकान मालिक घर लौटा तो घर में चोरी हो चुकी थी। घटना सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र की है।

पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार रतन दीप मित्तल (50) वार्ड नंबर 11 अग्रसेन कॉलोनी रींगस ने बताया कि वह अपने घर को ताला लगाकर अपने पुश्तैनी गांव संगरिया हनुमानगढ़ गया हुआ था। इस दौरान उसके सूने मकान में पीछे से चोरों ने सूने मकान में धावा बोल दिया। ताला नही टूटने पर चोर मकान की दीवार फांदकर घर में घुसे और कमरों के ताले तोड़कर अलमारी में रखा 40 हजार का कैश, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन चोरी कर भाग गए।

चोरों ने मकान के बाहर लगा ताला तोड़ने का प्रयास किया था। लेकिन जब ताला नहीं टूटने पर वह दीवार फांद गए। मकान मालिक जब गांव से वापस लौटा तो मकान में चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद मकान मालिक ने चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई दीप्ति रानी कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!