Wednesday, January 22, 2025
Homeक्राइमSpotnow News: सीकर में कट्टे में मिला नवजात बच्चा

Spotnow News: सीकर में कट्टे में मिला नवजात बच्चा

Spotnow News: सीकर. धोद थाना क्षेत्र में नवजात बच्चा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नवजात बच्चे को परिजन प्लास्टिक के कट्टे में डालकर खुले मैदान में छोड़कर चले गए। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

फिलहाल नवजात बच्चे को जनाना हॉस्पिटल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

धोद थानाधिकारी ने बताया कि बोसाना से जस्सुपुरा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते में खुले मैदान में गांव की कुछ महिलाओं को प्लास्टिक के कट्टे में नवजात दिखा। महिलाओं और अन्य ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। टीम मौके पर पहुंची और कट्टे का मुंह खोलकर देखा तो उसमें एक नवजात बच्चा था। साथ ही ।

नवजात को इलाज के लिए धोद में सीएचसी लाया गया। जहां से उसे इलाज के लिए सीकर के जनाना अस्पताल में रैफर कर दिया। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े—-Spotnow News: 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से युवक की मौत

जनाना अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट के इंचार्ज ने बताया कि नवजात को देखने पर लगता है कि उसका जन्म करीब 24 घंटे पहले यानि मंगलवार को हुआ है। बच्चे को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है। नवजात बच्चे का वजन 2 किलो 80 ग्राम है। बच्चे की कोड क्लैम्प भी हटी हुई है,जिससे लगता है कि उसका जन्म किसी अस्पताल में हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!