Tuesday, January 6, 2026
Homeक्राइमSpotnow News: ट्रेन में पकड़ी गई 173 किलो चांदी

Spotnow News: ट्रेन में पकड़ी गई 173 किलो चांदी

- Advertisement - Rangbaz T-shirts

Spotnow News: जयपुर. मुंबई से जयपुर आई बॉम्बे सुपरफास्ट में बड़ी मात्रा में चांदी बरामद की गई। ट्रेन में एक पैकेट के अंदर चांदी की गणेश जी की मूर्ति, पाजेब सहित अन्य चांदी के गहने मिले है। इनका कुल वजन 173 किलो निकला। इनकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

आरपीएफ को इनपुट मिला था कि बॉम्बे सुपर में भरी मात्रा में चांदी लाई जा रही है। इसके बाद आईजी ने कमांडेंट भावप्रीता सोनी को मुंबई रूट की ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए कहा गया था। जयपुर पहुंची बॉम्बे सुपरफास्ट के पार्सल कोच की जांच की गई। इसमें से पांच कार्टन बरामद किए गए।

यह भी पढ़ेSpotnow News: साइबर-फ्रॉड से पीड़ित युवक ने फंदा लगाकर जान दी

रात तक चली कार्रवाई

आरपीएफ ने माल जब्त कर सेल टैक्स को सूचना दी। मौके पर जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर मौके पर पहुंचे। देर रात तक एक-एक कर सभी पैकेट को खोला गया। इनमें चांदी के छोटे-छोटे गणेशजी की मूर्ति, पाजेब और कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद की गयी। एक एक आभूषणों का वजन किया गया। इसमें ट्रांसपोर्टर के पास से 90 किलो चांदी के बिल मिले थे। 4 लाख 93 हजार 932 रूपए के सामान का बिल नहीं होने पर जीएसटी कमिश्नर की ओर से 30 हजार रूपए का टैक्स लगाकर समान को रिलीज कर दिया।

बंडलों के बीच रखे रखी थी चांदी

सूत्रों के अनुसार इंजन के पीछे लगे 24 टन क्षमता के पार्सल कोच में से माल उतारा गया था। इसमें कपड़ों के 48 बंडलों के बीच चांदी से भरे पांच पैकेट रखे थे। ज्यादा वजन देख इन्हें अलग निकालकर जांच की गई।

पार्सल मुंबई से बुक कराते समय कागजों में ज्वेलरी लिखकर बुक करा दिया गया था। जबकि नियमानुसार पूरे सामान की जानकारी दी जानी थी। वजन भी कम बताया गया। ट्रेन पार्सल भेजने से पहले चैक नहीं किया गया। गौरतलब है कि पूरे मामले में निजी फर्म ट्रिनिटी कोरियर शक के दायरे में है, जिससे आरपीएफ ने देर रात तक पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ेSpotnow News: फ्री में गेहूं ले रहे 1 करोड़ परिवारों की होगी जांच

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!