Sunday, December 22, 2024
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में दो भाइयों पर बाघिन का हमला

Spotnow News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में दो भाइयों पर बाघिन का हमला

Spotnow News: सवाई माधोपुर.  रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघिन ने 2 भाइयों पर हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके चेहरे, सिर समेत शरीर पर कई जगह घाव हैं। दोनों का इलाज चल रहा है।

रेंजर ने बताया- ग्रामीणों के अनुसार दोनों भाई अपनी भैंसों को खोजने गए थे। इसी दौरान बड़े भाई पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। छोटा भाई उसे बचाने गया तो वह भी घायल हो गया।

बड़े भाई पर किया हमला, बचाने में छोटा भाई भी घायल

हमले में घायल नरेंद्र योगी (30) और मुकेश योगी (40) गोपालपुरा गांव के रहने वाले हैं। उनका गांव टाइगर रिजर्व से एक किलोमीटर दूर है।

घायल नरेंद्र ने बताया- सुबह करीब 8:30 बजे मैं और बड़ा भाई मुकेश योगी (40) भैंसों को खोजने के लिए गोपालपुरा गांव के पास बने एनीकट पर जा रहे थे। जहां झाड़ियों में एक बाघिन और 2 शावक मौजूद थे।

यह भी पढ़ेSpotnow News: रैवासा पीठाधीश्वर महंत राघवाचार्य जी का हार्ट अटैक से निधन

इस दौरान बाघिन ने भाई पर हमला कर दिया। पहले चेहरे पर पंजा मारा, फिर जबड़े से मुंह पर हमला कर दिया। जैसे ही मैं भाई को बचाने के लिए दौड़ा तो बाघिन ने मुझ पर भी हमला कर दिया।

हमारे साथ अन्य 2 ग्रामीण भी थे। उनके चिलाने पर आवाज सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी लोगों के हो हल्ला करने पर बाघिन और उसके शावक जंगल की ओर चले गए।

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. ने बताया- मुकेश के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में करीब 30 टांके आए हैं। नरेंद्र के सिर में 20 टांके आए हैं।

यह भी पढ़ेSpotnow News: प्रदेश में अगले माह से 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!