Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमSpotnow News: शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट के नाम पर महिला से 40...

Spotnow News: शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट के नाम पर महिला से 40 लाख की ठगी

Spotnow News: जयपुर. ऑनलाइन ठगी करने वाली एक बड़ी गैंग का खुलासा जयपुर पुलिस ने किया है। पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने एक महिला से 40 लाख 70 हजार ट्रांसफर करवा लिए।

पीड़ित निधि जैन ने एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उस के वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिए आरोपियों से जान पहचान हुई थी। वह वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ गई। ग्रुप में 100 से ज्यादा लोग जुड़े हुए थे। आरोपियों ने पीड़ित को ऑनलाइन तरीके से ट्रेडिंग शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट का झांसा देकर फसा लिया।

यह भी पढ़ेSpotnow News: ट्रेन में पकड़ी गई 173 किलो चांदी

इनवेस्टमेंट के नाम पर 40 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए

पीड़ित से आरोपियों ने विभिन्न अकाउंट में 40 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे। दोगुना मुनाफा कमाने की फेर में पीड़िता ने ऑनलाइन 40 लाख 70 रुपए विभिन्न खातों में इन्वेस्ट कर दिए। लालच देने के लिए आरोपियों ने दो बार ऑनलाइन मुनाफा भी पीड़िता को दिखाया। जब निधि जैन ने इन्वेस्ट किए हुए रुपयों को फिर से विड्रोल करने की कोशिश की तो रुपए विड्रो नहीं हुए। फिर खुद के साथ ठगी होने की जानकारी उसे मिली। पीड़िता ने घटना के बाद एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Spotnow News: फ्री में गेहूं ले रहे 1 करोड़ परिवारों की होगी जांच

एयरपोर्ट पुलिस ने बताया- शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की गई। जांच के बाद उत्तर प्रदेश और जयपुर से 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में करोड़ों रुपए की ठगी करना आरोपियों ने कबूल किया है।  जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह पुणे में बैठे हुए अपने मास्टरमाइंड कृष्ण के इशारे पर ठगी का कारोबार कर रहे थे। फिलहाल पुलिस की टीम मुख्य आरोपी समेत गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ेSpotnow News: साइबर-फ्रॉड से पीड़ित युवक ने फंदा लगाकर जान दी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!