Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमSpotnow News: साइबर-फ्रॉड से पीड़ित युवक ने फंदा लगाकर जान दी

Spotnow News: साइबर-फ्रॉड से पीड़ित युवक ने फंदा लगाकर जान दी

Spotnow News: नागौर. यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी के साइबर फ्रॉड से पीड़ित एक युवक ने गुरुवार देर रात तक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार छाजोली गांव निवासी सुनील वैष्णव (31) पशुधन सहायक काम‌ करता था। गुरुवार देर रात सुनील ने छाजोली गांव से एक किलोमीटर दूर एक बबूल के पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पास ही मृतक की मोटर साइकिल, हैलमेट और बैग भी मिला हैं। मृतक की जेब से सुसाइड नोट और बैंक का एक नोटिस मिल था। सुसाइड नोट तुरंत एफएसएल के लिए भेज दिया गया।

Rajasthan News: कंपनी में पार्टनरशिप का झांसा देकर 6.20 लाख की ठगी

सुसाइड नोट में लिखा- अलग अलग खातों से डलवाएं 15 लाख रुपए

पुलिस ने बताया- युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें युवक ने लिखा- ‘मुझे पता है कि आत्महत्या एक जुर्म है, लेकिन मजबूरी में मुझे यह करना पड़ रहा है। चार लोगों ने मुझसे यूएसडीटी क्रिप्टो कैरेंसी में पैसे लगवाएं। इसके बाद मैनें जब चारों से पैसे वापस देने के लिए कहा तो इन्होंने मेरे से एकाउंट की डिटेल मांगी। इसके बाद चारों ने अलग-अलग एकाउंट से मेरे खाते में 15 लाख रुपए डलवा दिए, जिससे मेरा एकाउंट सीज हो गया। इसके बाद मुझे साइबर ब्रांच नोएडा से मेरे पास 4 सितंबर को हाजिर होने के लिए फोन आया। वहां सब इंस्पेक्टर से संपर्क किया तो उन्होंने केस में से नाम हटाने के लिए दो लाख रुपए की मांग की। मैं इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था नहीं कर सका। इसलिए मुझे मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ रहा है।

Spotnow News: युवक को डिजिटल अरेस्ट कर खाते से निकाले 25 लाख 83 हजार

मामा बोले- पुलिस ने 4 सितंबर तक हाजिर होने के लिए कहा

मृतक के मामा ने बताया- मृतक ने चार लोगों के साथ मिलकर यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाया था। इसके बाद साथियों से पैसा मांगा, तो साथियों ने इससे खाते के नंबर लेकर तीन अलग-अलग खातों से 15 लाख रुपए डलवाए। इसके बाद पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही 4 सितंबर तक हाजिर होने के लिए भी कहा।

Spotnow News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया जयपुर के युवक को किडनैप

पुलिस को युवक की जेब से बैंक का नोटिस भी मिला था। जिसमें मृतक के बैंक खाते को साइबर फ्रॉड के लिए फंड ट्रांसफर में इस्तेमाल होने की जानकारी मिलने पर बैंक खाता भी होल्ड कर दिया था। मृतक के भाई अनिल वैष्णव ने खाटूबड़ी पुलिस थाने में करीब 4 आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। मृतक सुनील के दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 6 वर्ष और 3 वर्ष है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!