Wednesday, January 22, 2025
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: प्रदेश में अगले माह से 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

Spotnow News: प्रदेश में अगले माह से 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

Spotnow News: जयपुर. राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को राजस्थान सरकार 1 सितंबर से सस्ते रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। सरकार ने बजट में बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों के साथ एनएफएसए परिवारों को भी 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थीं। अब करीब 68 लाख परिवारों को और फायदा होगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक हर परिवार को हर महीने एक सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा। लेकिन इन परिवारों को सिलेंडर डिलीवरी करने वाले को तो उतने ही पैसे देने पड़ेंगे जितना सामान्य परिवार देते हैं, लेकिन सब्सिडी का पैसा सरकार लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी।

यह भी पढ़ेSpotnow News: कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा को मिली मां की गोद

68 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ

सरकार करीब 70 लाख परिवारों को सब्सिडी दर 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दे रही है। राजस्थान में इस समय एनएफएसए की सूची में एक करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार  शामिल हैं। इस एनएफएसए सूची में 37 लाख परिवार ऐसे हैं, जो बीपीएल या उज्जवला कनेक्शन धारियों की सूची में भी शामिल हैं। इस तरह शेष करीब 68 लाख परिवार जो केवल एनएफएसए की ही सूची में उनको भी अब सस्ता सिलेंडर मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!