Wednesday, December 3, 2025
HomeदेशSpotnow News: रैवासा पीठाधीश्वर महंत राघवाचार्य जी का हार्ट अटैक से निधन

Spotnow News: रैवासा पीठाधीश्वर महंत राघवाचार्य जी का हार्ट अटैक से निधन

- Advertisement - Rangbaz T-shirts

Spotnow News: सीकर. जिले के रैवासा धाम के पीठाधीश्वर के महंत राघवाचार्य जी (72) का आज सुबह निधन हो गया है। आज रैवासा में ही उनका अंतिम संस्कार होगा। पीठाधीश्वर को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा था।

उन्हें तुरंत ही सीकर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राघवाचार्य जी वेदान्त विषय में गोल्ड मेडलिस्ट थे। राम जन्म भूमि आंदोलन में भी इनका योगदान था। वे राजस्थान संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष भी रहे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में वेदाश्रमों की भी स्थापना की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी ट्वीट करके दुःख व्यक्त किया है। इससे दो दिन पहले नावां के निकट ग्राम मीठडी में भी भादी पीठाधीश्वर रेवतीरमणदास महाराज का भी ह्रदयगति रुकने से निधन हुआ था।

Spotnow News: कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा को मिली मां की गोद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!