Monday, November 25, 2024
Homeक्राइमSpotnow News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया जयपुर के युवक को किडनैप

Spotnow News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया जयपुर के युवक को किडनैप

Spotnow News: जयपुर. जयपुर से किडनैप हुए युवक को पुलिस ने एक सप्ताह बाद 528 किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश से छुड़वाया है। पुलिस ने एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग का मास्टरमाइंड वीरेंद्र सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसने ऑयल मिल के बिजनेस में हुए नुकसान की भरपाई के लिए किडनैप का प्लान बनाया था।

बदमाशों ने युवक के अच्छे कपड़े देखकर उसे किसी रईस का बेटा समझकर किडनैप किया था। युवक ऑटो रिक्शा ड्राइवर का बेटा है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया है।

नाहरगढ़ पहाड़ से किया था किडनैप

कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि 18 अगस्त को प्रताप नगर निवासी अनुज मीणा (21) और सोनी सिंह चौहान (22) नाहरगढ़ पहाड़ पर घूमने गए थे। रात करीब 7 बजे अनुज के पिता शिव लहरी मीणा ने बेटे को मोबाइल फोन पर कॉल कर घर आने को कहा था। अनुज ने 8:30 बजे तक घर लौटने की बात कही। इसके बाद अनुज और सोनी का मोबाइल बंद हो गया।

यह भी पढ़ें – Spotnow News: बारिश के बाद राजस्थान में बढ़ने लगे डेंगू के मामले

नाहरगढ़ पहाड़ी पर रात करीब 7:15 बजे कार सवार चार बदमाशों ने अनुज के कपड़े देखकर उसे पैसे वाले का बेटा समझा। बदमाशों ने अनुज और सोनी से मारपीट की। इसके बाद नशीली दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया।

फिर कार में डालकर हिमाचल प्रदेश ले गए। बेहोश सोनी को मौके पर ही छोड़ गए। सोनी को होश आया तो उसने फोन कर परिवार और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस नाहरगढ़ पहुंची। रात करीब 11:30 बजे तक नाहरगढ़ की पहाड़ियों में अनुज की तलाश शुरू की, लेकिन नहीं मिला।

Spotnow News: युवक को डिजिटल अरेस्ट कर खाते से निकाले 25 लाख 83 हजार

हर कॉल के बाद लोकेशन बदलते थे बदमाश

अपहरण के दो दिन बाद 20 अगस्त को अनुज के मोबाइल से उसके पिता के पास कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा- तेरा बेटा हमारे पास है। 20 लाख रुपए की व्यवस्था कर, बेटा जिंदा मिल जाएगा। अनुज के पिता जयपुर में ऑटो चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने कॉल ट्रेस किया तो वह मथुरा का निकला। अगले दिन फिर कॉल आया। तब भी 20 लाख रुपए मांगे गए थे। यह कॉल देहरादून से आया था। तीसरा कॉल 22 अगस्त को पंचकूला से आया था। इसमें कहा गया कि पैसा लेकर चंडीगढ़ आना है।

Spotnow News: हेड कॉन्स्टेबल सुसाइड मामले में SI सस्पेंड, सरकार और परिवार के बीच बनी सहमति

22 अगस्त को ही अनुज की मां और पुलिस की टीम पैसा लेकर रवाना हो गए। फिर कॉल आया। कहा- आप लोग वेट करो, जल्द बता दिया जाएगा कि कहां आना है। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें कालका रेलवे स्टेशन से शिमला आने के लिए कहा। इसके लिए शिमला एक्सप्रेस ट्रेन की लास्ट बोगी में बैठने के लिए कहा।

रेलवे ट्रेक के पास पैसों से भरा बैग फेंकने को कहा

25 अगस्त को अलसुबह 3:45 बजे ट्रेन में युवक की मां और पुलिस बैठ गई। इसके बाद बदमाशों ने धर्मपुर रेलवे स्टेशन के आसपास पैसों से भरा बैग फेंकने के लिए कहा गया। धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर पहले से मौजूद पुलिस को वॉकी-टॉकी लेकर घूम रहे युवक पर शकहो गया।

एसआई हरिओम सिंह ने उसका पीछा करना शुरू किया। युवक को पुलिस की मौजूदगी का शक हुआ तो वह भागने लगा। हरिओम और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपी ने युवक का किडनैप करना कबूल कर लिया। उसने अपने अन्य साथियों की लोकेशन के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की टीम हिमाचल में उस मकान में पहुंची, जहां युवक को बंधक बना रखा था। पुलिस ने सुबह 11:30 बजे युवक को किडनैपर से छुड़ा लिया। साथ ही पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

India News: कोलकाता रेप-मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय ने जुर्म कबूला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!