Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमSpotnow News: हेड कॉन्स्टेबल सुसाइड मामले में SI सस्पेंड, सरकार और परिवार...

Spotnow News: हेड कॉन्स्टेबल सुसाइड मामले में SI सस्पेंड, सरकार और परिवार के बीच बनी सहमति

Spotnow News: जयपुर. जयपुर भांकरोटा थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल बैरवा के आत्महत्या के मामले में एसआई आशुतोष को सस्पेंड कर दिया गया है। एएसपी जगदीश व्यास और एसीपी अनिल शर्मा को एपीओ कर दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ परिवार और सरकार के बीच सहमति बन गई है। कुल 7 शर्तें मानी गई हैं।

आज बाबूलाल की पत्नी, उनका बेटा और समाज के लोग सचिवालय पहुंचे। यहां एसीएस होम, डीजीपी राजस्थान सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई। परिवार की ओर से दी गई शर्तों को सरकार ने मान लिया हैं।

भांकरोटा थाने के हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल बैरवा (50) ने 20 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे परिवार, भांकरोटा थाना और अधिकारियों के वॉट्सऐप ग्रुप में सुसाइड नोट शेयर किया था। इसके बाद बाबूलाल की तलाश शुरू की गई थी। पता चला कि वह मुकुंदपुरा चौकी पर था। यहां शव फंदे से लटका मिला था।

यह भी पढ़े—–Spotnow News: जेडीए घूसकांड में एसीबी ने जब्त किए मोबाइल

मृतक के पास 6 पेज का एक सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट में एएसपी जगदीश व्यास, एसीपी अनिल शर्मा, एसआई आशुतोष व पत्रकार कमल देगड़ा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। यही नहीं, तीन एफआईआर का जिक्र भी किया है। लिखा कि इन तीन एफआईआर की जांच सीबीआई से होगी तो कई राज खुलेंगे।

 यह भी पढ़े—-Spotnow News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पिता को कुल्हाड़ी से काटा

परिवार ने रखी यह सात मांगे

1. प्रकरण के अनुसंधान के लिए एक एसआईटी टीम अपराध शाखा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन के नेतृत्व में गठित की जाएगी।

2. पुलिस विभाग की तरफ से स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग की प्रक्रिया आज ही शुरू कर दी जाएगी।

3. बाबूलाल बैरवा के सेवा परिलाभ जो 55 लाख रुपए है। पेंशन आदि की कार्रवाई तुरंत शुरू करवायी जाएगी।

4. बाबूलाल बैरवा के बेटे तनुज गोठवाल को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी।

5.बाबूलाल बैरवा की बेटी को जयपुर में ही संविदा पर नियुक्ति दी जाएगी।

6.बाबूलाल बैरवा की बेटी साक्षी गोठवाल (23) को पुलिस परिवार के द्वारा गोद लिया जाएगा। इनकी शिक्षा से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी पुलिस विभाग द्वारा वहन की जाएगी।

7. परिवार द्वारा पार्थिव शरीर के पंचनामा, पोस्टमार्टम एवं दाह-संस्कार की प्रक्रिया आज पूर्ण कर ली जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!