Spotnow News: जम्मू-कश्मीर. उधमपुर में सुरक्षाबलों के साथ एक एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हैं। सेना ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें खंडरा टॉप के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। दोपहर 12:50 बजे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। लगभग चार घंटे तक चले एनकाउंटर के बाद सभी तीन आतंकियों को मार गिराया गया।
उधर, जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 10-11 सितंबर की रात पाकिस्तानी जवानों ने बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया। इसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी फायरिंग की। इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान को हुए नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। घटना के बाद बीएसएफ बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रख रही है।
18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है। इस चुनाव से ठीक एक हफ्ते पहले उधमपुर में एनकाउंटर और बॉर्डर पर सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं के कारण सुरक्षाबलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पाकिस्तान ने समझौते के बाद चोथी बार सीजफायर का तोड़ा है।
यह भी पढ़े—-Spotnow News: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने किया सुसाइड