Spotnow News: भरतपुर. डीग जिले में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने पर विवाद गरमा गया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर पत्थर डालकर रास्ता जाम कर दिया। हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
कामां इलाके में बीती रात जुरहरा रोड स्थित अंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा की अंगुली एक युवक ने तोड़ दी थी। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर पार्क में जाता हुआ नजर आ रहा है।
सुबह जब लोगों को प्रतिमा को खंडित करने की सूचना मिली तो उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए।
यह भी पढ़े—Spotnow News: 3 दिन बाद भारी बारिश का अलर्ट, अजमेर में बुलाई सेना
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार सुबह 11 बजे स्थानीय लोग अंबेडकर पार्क में जुटना शुरू हो गए। बड़ी संख्या में लोग अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे और जाम लगा दिया। आने जाने वाली गाडियों की लम्बी कतार लग गयी। जाम लगने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों से समझाइश का प्रयास किया गया। लेकिन लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
विरोध प्रदर्शन के दौरान, लोगों ने सरकारी योजनाओं के होर्डिंग्स भी फाड़ दिए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया। एक घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद लोग मान गए और करीब 12 बजे जाम खोला गया।
यह भी पढ़े—Spotnow News: राजस्थान में 6-7 नए जिले हटाने की तैयारी
मौके पर 100 से अधिक पुलिस जवान तैनात
घटना स्थल पर100 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। क्यूआरटी की टीम भी मौके पर मौजूद है। पहाड़ी सीओ गिर्राज मीणा और एएसपी सतीश यादव भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।