Spotnow News: जयपुर. बजाज नगर थाना पुलिस ने सोमवार रात को कारवाई करते हुए एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी ड्रग्स तस्कर के कब्जे से करीब 2 लाख रुपए कीमत की स्मैक जब्त की है। पूछताछ में सामने आया है, वह कर्ज उतारने के लिए 150 किलोमीटर स्कूटी चलाकर जयपुर में स्मैक बेचने आया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार ड्रग्स तस्करी में आरोपी फूलचन्द सांसी (35) निवासी भिनाई केकड़ी को अरेस्ट किया है। सोमवार रात को सूचना मिली थी कि बजाज नगर इलाके में स्कूटी पर ड्रग्स तस्करी की जा रही है। डीएसटी व बजाज नगर थाने के पुलिसकर्मियों की तुरंत स्पेशल टीम बनाई गई।
यह भी पढ़े—Spotnow News: नशे के ओवर डोज से युवक की मौत
नाकाबंदी कर स्कूटी सवार को पकड़ा
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर स्कूटी सवार संदिग्ध को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास स्मैक मिली। पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में आरोपी फूलचन्द सांसी को अरेस्ट कर लिया। इसके कब्जे से मिली 50 ग्राम स्मैक को जब्त किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव केकड़ी से स्मैक बेचने स्कूटी पर जयपुर आया था। उसके गांव आकर एक सप्लायर उसे स्मैक तस्करी के लिए स्मैक बेचकर जाता है।
यह भी पढ़े—Spotnow News: दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को अब मिलेंगे 10 हजार रुपए
4-5 हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से सौदा करता है। जयपुर में बनाए हुए कस्टमर को स्मैक बेचकर वापस चला जाता है। गिरफ्तार आरोपी फूलचन्द सांसी को स्मैक की सप्लाई करने वाले बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है।