Spotnow News: भीलवाड़ा के जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर निकाले गए जुलूस पर पथराव हो गया। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना के बाद जुलूस को रोक दिया गया और बाजार बंद कर दिया गया।
जुलूस के दौरान एक जगह कुछ लोगों ने अचानक पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे और जुलूस को आगे बढ़ाने से रोक दिया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, जुलूस को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।
यह भी पढ़े—-Spotnow News: खरनाल हंगामे के बाद जुबानी जंग, ज्योति और हनुमान फिर आमने- सामने
इस घटना के बाद डिप्टी एसपी अजीत सिंह मेघवंशी और थाना प्रभारी नरपत राम बना सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। जुलूस में शामिल लोगों ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।