Spotnow News: दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CM पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी है। तिहाड़ से 13 सितंबर को रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार आम आदमी पार्टी के ऑफिस पहुंचकर कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ AAP नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आतिशी भी मौजूद रहे। शराब नीति केस में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में केजरीवाल 156 दिन जेल में बिता चुके हैं।
केजरीवाल ने कहा- आज मैं जनता की अदालत में हूं। आपसे पूछता हूं कि मुझे ईमानदार मानते हो या गुनहगार मानते हो। दोस्तों, 2 दिन के बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं। तब तक उस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला ना सुना दे। जनता ना कह दे कि केजरीवाल ईमानदार है, जब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।
यह भी पढ़े—Spotnow News: खाटू श्याम जी दर्शन के लिए जा रहे सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत
केजरीवाल ने भगत सिंह की जेल की डायरी दिखाई
केजरीवाल ने कहा कि आज एक किताब लेकर आया हूं। यह भगत सिंह की जेल डायरी। भगत सिंह के बाद आजादी के बाद एक क्रांतिकारी मुख्यमंत्री जेल गया। मैंने सिर्फ एक खत एलजी को लिखा। 15 अगस्त को दिल्ली सरकार का मुख्यमंत्री झंडा फहराता है। 3 दिन पहले एलजी को चिट्ठी लिखी कि मेरी जगह आतिशी जी को झंडा फहराने की इजाजत मिले। ये चिट्ठी एलजी तक नहीं पहुंचाई गई। मुझे वॉर्निंग भी दी गई कि दूसरी बार एलजी साहब को चिट्ठी लिखने की हिम्मत की तो आपकी जो फैमिली मुलाकात है, उसे बंद कर दिया जाएगा।