Monday, December 23, 2024
Homeराजस्थानSpotnow News: तालाब मे कूदकर दूसरे किनारे निकल गया शराबी, तालाब...

Spotnow News: तालाब मे कूदकर दूसरे किनारे निकल गया शराबी, तालाब में पूरी रात पुलिस, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Spotnow News: जयपुर. लसाडिया गांव में रहने वाले एक शराबी ने 12 घंटे तक पुलिस,सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की जमकर परेड करवा दी। युवक के तालाब में डूबने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिविल डिफेंस को बुलाया जब कुछ नहीं मिला तो एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ ने पूरे तालाब मे सर्च ऑपरेशन चलाया। सुबह पता चला कि शराबी तालाब मे तैरकर दूसरे किनारे से निकाल गया और दो किलोमीटर दूसरे गांव में सो रहा था। जिसके बाद रेस्क्यू खत्म किया गिया।

सिविल डिफेंस के कमांडेंट ने बताया कि रात को फागी से सूचना मिली कि थाना इलाके में स्थित लसाडियां गांव में रहने वाला प्रधान गुर्जर (35) शराब पीकर तालाब में कुद गया हैं। जिस का कोई सुराग नहीं मिल रहा हैं। जिस पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अपने स्तर पर सर्च करना शुरू किया। करीब दो घंटे तक सिविल डिफेंस ने सर्च किया, लेकिन तालाब से कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों का आक्रोश देख कर एसडीआरएफ की टीम को मौक बुलाया गया।

यह भी पढ़ें — Spotnow News: गणपती विसर्जन के बाद गणेश पांडाल में मिले जानवर के अंग

जिसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने मिल कर पूरी रात तालाब में सर्च सर्च अभियान चलाया। लेकिन कोई बॉडी नहीं मिली। सुबह करीब साढे 9 बजे से 10 बजे तक टीमें सर्च करती रही। इसी दौरान गांव के किसी व्यक्ति के पास से गांव में रहने वाले व्यक्ति का फोन आया कि प्रधान गुर्जर खेत में बने हुए मकान पर सो रहा हैं। जिस के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे देखा।

पूछताछ में प्रधान गुर्जर ने बताया कि नशा अधिक होने पर वह तालाब में कूद गया था जिसके बाद तैरता हुआ वह आगे निकल गया। रात अधिक होने पर वह उसी गांव के खेत में बने हुए एक मकान में जाकर सो गया था। प्रधान गुर्जर के मिलने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली और सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम को मौके से रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें –Spotnow News: अनंत चतुर्दशी विशेष : भगवान् विष्णु के माध्यम से परम ब्रह्म भगवान् को समझें अनंत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!