Friday, November 22, 2024
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी के भाजपा की सदस्यता लेने पर...

Spotnow News: निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी के भाजपा की सदस्यता लेने पर शुरू हुआ विवाद

नेता प्रतिपक्ष जूली ने दल-बदलू कानून का हवाला देते हुए कोठारी की विधानसभा सदस्यता खत्म करने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने विधानसभा स्पीकर को लिखी चिट्टी में बताया कि अगर निर्दलीय विधायक अगर किसी पार्टी की सदस्यता लेता है तो उसकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो जाती है। दरअसल, निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी ने 4 सितंबर को भाजपा की सदस्यता ली थी। जिससे वह संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत दल-बदल प्रावधानों के दायरे में आ गए हैं। जबकि कोठारी ने खुद ही अपना सदस्यता प्रमाण पत्र भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।

जुली का कहना है कि कोठारी ने दल-परिवर्तन के आधार पर निरर्हता नियम, 1985 के तहत विधिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है। 

कोठारी बोले- तकनीकी बारीकियां मुझे पता नहीं –

निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि देश की अखंडता और मजूबती के लिए, सनातन की रक्षा के लिए मैंने बीजेपी की सदस्यता ली है। जब मैं सदस्यता लूंगा, तभी तो दूसरों को प्रेरित कर सकूंगा। इसलिए सदस्यता ली है। मुझे कानूनी और तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें –SPOTNOW NEWS: 1 रुपए किलो के नमक को 28 रुपए किलो का पोटाश बनाकर बेचा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!