Spotnow News: अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को अजमेर दरगाह में विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें चार हजार किलो की देग पकेगी। इस देग में बने लंगर को जरूरतमंद और गरीब लोगों के साथ-साथ दरगाह के आसपास बस्तियों में भी बांटा जाएगा।
अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन ने बताया कि पीएम के जन्मदिन के अवसर पर इंडियन मायोनरिटी फाउंडेशन और चिश्ती फाउंडेशन ने लंगर कराने का निर्णय लिया है। इस आयोजन के लिए 15 वॉलंटियर्स तैनात किए जाएंगे।
यह भी पढ़े—-Spotnow News: एनसीसी का सी सर्टिफिकेट देने के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग
मीठे चावल का लगेगा लंगर
गद्दीनशीन ने बताया- पीएम के जन्मदिन पर मीठे चावल का लंगर दरगाह की सबसे बड़ी चार हजार किलो की देग में बनाया जाएगा। ये विश्व की सबसे बड़ी देग कही जाती है। देग की 4800 क्षमता है लेकिन 4000 किलो पकाया जाएगा। पीएम के जन्मदिन पर मीठे चावल का लंगर बनाया जाएगा।
पीएम हर साल भेजते है उर्स में चादर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 2014 से ही उर्स के मौके पर हर साल चादर भेजी जाती है। वह दिल्ली में ही दरगाह कमेटी के पदाधिकारी को यह चादर सौंपते है। कमेटी पदाधिकारी व भाजपा नेता इस चादर को दरगाह में पेश करते हैं।