Monday, December 30, 2024
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: प्रदेश में बढ़ रहा है डेंगू का कहर, तीन दिन...

Spotnow News: प्रदेश में बढ़ रहा है डेंगू का कहर, तीन दिन में डेंगू से 3 की मौत

Spotnow News: जयपुर. राजस्थान में डेंगू का कहर बढ़ने लगा है। तीन दिनों में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक सरकारी डॉक्टर, एक नर्सिंग छात्रा और एक बिजनेसमैन शामिल हैं। पाली के बिजनेसमैन और कोटा में एएनएम ट्रेनिंग कर रही छात्रा को बार-बार बुखार आ रहा था, और जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। तेज बुखार के चलते दोनों की तबीयत बिगड़ गई और उनकी जान चली गई।

25 सितंबर को जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती डॉ. ज्योति मीणा की डेंगू के कारण मौत हो गई थी। वह दौसा के एक सरकारी अस्पताल में तैनात थीं।

पाली जिले के खागड़ी (सांडेराव) निवासी सुरेश घांची, जो मुंबई के मुमबरा में कॉस्मेटिक आइटम की दुकान चलाते थे, बार-बार बुखार आने पर 26 सितंबर को अपने गांव लौटे। परिवार ने उन्हें सुमेरपुर अस्पताल में दिखाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें पाली रेफर किया गया। पाली ले जाते समय 27 सितंबर की रात करीब 9 बजे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें—-Spotnow News: प्रदेश में 23,820 पदों पर निकली भर्ती

मां का रो-रोकर बुरा हाल

जवान बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सुरेश के जीजा ने बताया- 2019 में सुरेश की शादी हुई थी। 3 महीने पहले ही वह पिता बना था।

तीन-चार दिन बुखार के बाद डॉक्टरों ने जांच की

नाजिया खानम (21) कोटा के नयापुरा स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। उसे तीन-चार दिन से बुखार था, जिसके चलते उसने कोटा में डॉक्टरों से चेकअप कराया। 25 सितंबर को वह अपने गांव इटावा (कोटा) चली गई। 26 सितंबर को उसे ड्रिप लगाई गई, लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। परिवार वालों ने उसे इटावा अस्पताल ले जाया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने नाजिया को कोटा के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ेंSpotnow News: देवमाली को मिला बेस्ट टूरिस्ट विलेज का अवार्ड, उपराष्ट्रपति ने दिल्ली में किया सम्मानित

कोटा में अब तक 178 केस आए सामने

कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में लाने के बाद नाजिया खानम का इलाज चल रहा था, लेकिन 26 सितंबर की शाम करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। नाजिया के परिवार के अनुसार, बुखार उसके मस्तिष्क तक पहुंच गया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। कोटा जिले में जनवरी से अब तक डेंगू के 178 केस सामने आ चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!