Sunday, December 22, 2024
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: बांध की दीवार टूटी, पानी में बहने लगी लाशें

Spotnow News: बांध की दीवार टूटी, पानी में बहने लगी लाशें

Spotnow News: जयपुर. में सोमवार सुबह खो नागोरियान स्थित नूर का बांध टूट जाने से पानी के तेज बहाव के चलते कब्रिस्तान को भारी नुकसान हुआ। 5 शव कब्र से बाहर निकल आए। पानी के साथ बहने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर बांध के पास तैनात किया गया।

पुलिस ने बताया कि- तेज बारिश के चलते सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे वन विभाग के अंदर आने वाली नूर का बांध की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। दीवार टूटने से नूर का बांध का पानी कब्रिस्तान में आ गया। लाशें पानी के साथ बहने लगीं। कब्रिस्तान में भरे पानी में लाशों को देखकर लोग उन्हें निकालने उतरें। लोगों ने रस्सी की मदद से कब्र से बाहर आई लाशों को पानी से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ेSpotnow News: दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को अब मिलेंगे 10 हजार रुपए

कब्रिस्तान से पांच लाशें बाहर निकल आईं

स्थानीय लोगों का कहना है कि नूर का बांध टूटने से कब्रिस्तान में नुकसान हुआ। पानी के तेज बहाव के चलते कब्र से पांच लाशें बाहर निकल आई थी। पुलिस प्रशासन की ओर से वन विभाग को उनकी टूटी दीवार की मरम्मत करवाने के लिए सूचना दी गई है।

जाब्ता तैनात किया गया

एसीपी (मालवीय नगर) का कहना है कि- वन विभाग की दीवार टूटने से कब्रिस्तान में पानी भर गया था। ढलान होने के कारण पानी अपने स्तर पर ही कुछ समय में नीचे बैठ गया। कब्रिस्तान में लाश के कुछ अवशेष पानी की सतह पर आ गए थे।

यह भी पढ़ेSpotnow News: नाहरगढ़ की पहाड़ियों के बीच मिला एक युवा का शव, दूसरे की तलाश

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!