Spotnow News: जयपुर. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि 2025 में सभी नगर निकायों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। इसका मतलब यह है कि 91 निकायों, जिनका कार्यकाल 2026 तक है में चुनाव समय से पहले होंगे। वहीं, जयपुर, जोधपुर और कोटा समेत 56 निकायों में चुनाव उनके निर्धारित समय पर करवाए जायेंगे। इन शहरों के निकायों को फिर से एक ही निकाय में मिलाया जाएगा।
खर्रा के इस बयान से साफ है कि भरतपुर, बीकानेर, पाली, अलवर और उदयपुर नगर निगम, 16 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में इस साल चुनाव नहीं होंगे। इन निकायों का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है, और इनके कार्यकाल को 6 महीने या उससे अधिक बढ़ाकर प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे। यह कदम “वन स्टेट, वन इलेक्शन” की दिशा में सरकार का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़े—-Spotnow News: SMS हॉस्पिटल की सुरक्षा पर खतरा
सीमा विस्तार के बाद वार्डों का पुनर्गठन भी किया जाएगा। खर्रा ने यह भी बताया कि इस साल निकाय चुनाव नहीं कराए जाएंगे क्योंकि सभी निकायों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे और इसके लिए पहले निकायों का विस्तार और वार्डों का पुनर्गठन किया जायेगा।