Friday, December 27, 2024
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: राज्य में 9000 पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी

Spotnow News: राज्य में 9000 पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी

Spotnow News: जयपुर. प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। खासकर, उनके लिए जो पुलिस में भर्ती होने की तैयारियों में लगे हैं। गृह विभाग ने बजट में प्रस्तावित 5500 पदों को बढ़ाकर करीब 9000 किए जाने का एक प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है। इससे युवाओं के लिए पुलिस भर्तियों में अवसर और बढ़ेंगे।

बजट घोषणा से 3500 पद ज्यादा

गृह विभाग ने गत शुक्रवार को पुलिस चौकी, साइबर थाने, एसपी, सीओ दफ्तर, पुलिस पेट्रोलिंग टीम और नई पुलिस बटालियनों के प्रस्ताव भेजे हैं। इसमें बताया गया है कि कॉन्स्टेबल से लेकर एएसपी तक के लिए नौ हजार पदों की जरुरत होगी। इसमें आईपीएस के पद भी शामिल हैं। गृह विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग की जल्द ही मुहर भी लग सकती है, क्योंकि दोनों ही महकमे मुख्यमंत्री के पास ही हैं।

आरएससी बटालियन के लिए 3000 पदों की आवश्यकता: गृह विभाग का तर्क

सीएम ने बजट में आरएएसी की तीन बटालियनों की घोषणा की गई थी। एक बटालियन में कमांडेंट से लेकर सिपाही तक एक हजार पदों की आवश्यकता होती है। इसलिए, तीन बटालियन मतलब तीन हजार पद।

यह भी पढ़े—-Spotnow News: 3 दिन बाद भारी बारिश का अलर्ट, अजमेर में बुलाई सेना

2000 पुलिसकर्मियों की आवश्यकता है पेट्रोलिंग टीम में

प्रदेश में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 500 पेट्रोलिंग टीमों के गठन का वादा किया था। एक टीम में कम से कम चार पुलिसकर्मियों की जरूरत बताई गई है। इस तरह 2000 पुलिस कर्मियों की आवश्यकता होगी।

4000 पद थानों-चौकियों और दफ्तरों के लिए चाहिए

राज्य सरकार ने एक दर्जन नए थानों, पुलिस चौंकियों एवं सीओ दफ्तरों की घोषणा की थी। नए जिलों में एसपी एवं एएपी दफ्तरों, और साइबर थानों के लिए भी नए पदों का सृजन करना होगा। इसलिए, करीब 4000 पदों की जरूरत होगी।

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!