Monday, November 25, 2024
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: सोने की कीमत पहुंची ऑल टाइम हाई रिकार्ड पर

Spotnow News: सोने की कीमत पहुंची ऑल टाइम हाई रिकार्ड पर

Spotnow News: जयपुर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक के बीच सोने और चांदी की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गुरुवार को सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 77,500 रुपए हो गई है। वहीं, चांदी की कीमत में भी 500 रुपए की वृद्धि हुई, जिससे यह प्रति किलो 93,500 रुपए पर पहुंच गई।

जयपुर सर्राफा कमेटी के अनुसार, 22 कैरेट सोने की कीमत 72,200 रुपए, 18 कैरेट सोने की कीमत 60,500 रुपए, और 14 कैरेट सोने की कीमत 49,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें—-Spotnow News: एटीएम बूथ पर महिला का कार्ड बदला: एकाउंट से निकाले 1.49 लाख रुपए

अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कीमतों में हुई गिरावट की वजह से दुनियाभर में सोने में निवेश बढ़ा है। पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर सोने की कीमत में तेजी आ गई है। जिसकी वजह से भारत में सोना अपने ऑल टाइम हाई रिकार्ड पर पहुंच गया है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में सोने की कीमत अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। क्योंकि भारत में भी त्यौहारी सीजन जल्द शुरू होने वाला है। ऐसे में रिकॉर्ड स्तर पर चल रही चांदी की कीमत भी और बढ़ सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!