Tuesday, December 24, 2024
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: आबकारी विभाग में होगा IEMS 2.0: सभी प्रक्रियाएं होंगी ऑनलाइन

Spotnow News: आबकारी विभाग में होगा IEMS 2.0: सभी प्रक्रियाएं होंगी ऑनलाइन

Spotnow News: जयपुर. राजस्थान के आबकारी विभाग में आगामी 2 से 4 अक्टूबर तक IEMS 2.0 का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस दौरान विभाग की वेबसाइट बंद रहेगी और सभी कार्य ऑनलाइन होने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस तीन दिवसीय शटडाउन के दौरान प्रदेश में शराब का उत्पादन पूरी तरह से बंद रहेगा।

आबकारी विभाग के आयुक्त शिव प्रसाद नकाते ने बताया कि वर्तमान में विभाग IEMS 1.0 के तहत ऑफलाइन कार्य कर रहा है। अब नए सिस्टम के तहत विभाग की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह से ऑनलाइन होंगी, जिससे कार्य में तेजी और पारदर्शिता आएगी।

यह भी पढ़ें—-Spotnow News: एटीएम बूथ पर महिला का कार्ड बदला: एकाउंट से निकाले 1.49 लाख रुपए

इस परिवर्तन के तहत विभाग के प्रत्येक कर्मचारी, ठेकेदार और कंपनियों के लिए SSO (सिंगल साइन-ऑन) आईडी बनाई जाएगी। यह व्यवस्था विभाग में गबन और जालसाजी जैसी गतिविधियों पर काबू पाने में मदद करेगी। शटडाउन के दौरान, राजस्थान के किसी भी ठेकेदार को आबकारी विभाग के गोदाम से शराब जारी नहीं की जाएगी। यह कदम उपभोक्ताओं और ठेकेदारों के लिए एक अस्थायी कठिनाई हो सकता है, लेकिन इसका उद्देश्य विभाग की कार्यप्रणाली को मजबूत करना और आधुनिक बनाना है।

यह भी पढ़ें—–Spotnow News: राजस्थान में महिला डॉक्टर की डेंगू से मौत

आबकारी विभाग के इस ऑनलाइन परिवर्तन से न केवल प्रक्रियाओं में सुधार होगा, बल्कि इससे उपभोक्ताओं के लिए भी सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि की उम्मीद है। सभी संबंधित पक्षों को इस बदलाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!