Spotnow News: नागौर. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने नागौर का दौरा किया। सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा लोकसभा प्रभारी अशोक सैनी, जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला और भाजपा नेता रेवंतराम डांगा ने मंत्री नागर का स्वागत किया। विद्युत विभाग के एमडी केपी वर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए। इसके बाद मंत्री नागर ने विभागीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।
मंत्री नागर ने कहा कि राज्य में बिजली उत्पादन के साथ-साथ हाई लेवल ट्रांसमिशन सिस्टम को भी मजबूत किया जा रहा है। जनरेशन सब-स्टेशनों (जीएसएस) की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके साथ ही विद्युत विभाग में 1100 नई भर्तियां की जाएंगी।
यह भी पढ़े—Spotnow News: 26 माह के अर्जुन को लगाया 8.5 करोड़ का इंजेक्शन
बैठक के दौरान, मंत्री नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए बिजली कनेक्शन के साथ-साथ उपभोक्ताओं को आवश्यक सामान भी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने विद्युत शिकायतों का जल्दी समाधान करने के लिए भी कहा। इसके अलावा, मंत्री नागर ने अधिकारियों से कहा कि वे भाजपा के मंडल अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर आम लोगों की समस्याओं का समाधान करें। वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर समस्या का समाधान करें।
मंत्री नागर ने बैठक में कहा कि आमजन को बिना किसी समस्या के बिजली उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है। इस संबंध में ठेकेदार या किसी अन्य कार्मिक की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नागौर जिले की विभाग की प्रगति रिपोर्ट पेश की।