Spotnow News: खाटूश्यामजी . विश्वविख्यात खाटूश्याम मंदिर में आज दो आतंकवादियों के घुसने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, यहां एटीएस के द्वारा मॉकड्रिल की गई थी। जिसका पता लगने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल, आज खबर फैली कि कमेटी के कर्मचारी को दो आतंकियों के द्वारा बंधक बना लिया गया। जिनके पास कई हथियार भी हैं। कुछ देर बाद ही मंदिर परिसर में एटीएस की टीम आई। इसे देखकर श्रद्धालु भी एक बार हैरान हो गए। एटीएस के द्वारा दोनों को ढेर कर दिया गया। जिनके पास से ATS ने कई हथियार और दस्तावेज भी बरामद किए। बाद में मॉकड्रिल की सामने आने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़े—Spotnews News: टोल के विवाद पर टोलकर्मियों ने बरसाए लाठी डंडे
यह मॉक ड्रिल एटीएस के सब इंस्पेक्टर के द्वारा की गई। जिसमें एटीएस के जवानों ने बखूबी तरीके से आतंकियों का सामना करते हुए उनको ढेर किया। आपको बता दे कि खाटू में हर साल लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। फाल्गुन महीने में आयोजित होने वाले लक्खी मेले में करीब 40 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
खाटू में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार भी काफी गंभीर है। हाल ही में बजट में खाटू में सदर थाने को शुरू करने की घोषणा की गई। इसके साथ ही वर्तमान में यहां स्थानीय पुलिस के अलावा, आरएसी भी तैनात की गई है।