Spotnow News: सीकर. खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए एक खुशखबरी है! खाटू में रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। देशभर से आने वाले श्याम भक्त अब ट्रेन से सीधे खाटू जा सकेंगे। रींगस से खाटू तक नया रेलवे ट्रैक बिछाने की तैयारी चल रही है, जो 17.49 किलोमीटर लंबा होगा। इस पर 254.07 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
अभी भक्तों को खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए रींगस रेलवे स्टेशन पर उतरकर बस या अन्य वाहनों से जाना पड़ता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए खाटू में नया रेलवे ट्रैक और स्टेशन बनाने का फैसला किया गया है। नया स्टेशन बाबा के मंदिर की थीम पर बनाया जाएगा।
केरपुरा-लामियां रोड के पास बनेगा स्टेशन
खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन चारण मैदान से 100 मीटर दूर केरपुरा-लामियां रोड के पास बनेगा। इसके निर्माण में कला और संस्कृति का पूरा ध्यान रखा जाएगा। स्टेशन का डिजाइन खाटूश्यामजी मंदिर की थीम पर तैयार किया जायेगा। स्टेशन का प्रवेश द्वार मंदिर के गुंबद की तरह रहेगा। इसके अलावा स्टेशन पर शेखावाटी से जुड़ी पेंटिंग भी आकर्षित करेंगी।
यह भी पढ़े-—Spotnow News: इलाज में लापरवाही बरतने से RAS अफसर प्रियंका विश्नोई का निधन
रेलवे स्टेशन के सामने होगा बड़ा पार्क
स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने एक बड़ा पार्क होगा। पार्क के बीचों-बीच एक फाउंटेन लगा होगा। पार्क के दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। स्टेशन के अंदर स्टॉल्स, पैसेंजर वेटिंग एरिया सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
मंदिर से स्टेशन की दूरी डेढ़ किलोमीटर
खाटू में जहां यह स्टेशन बनने जा रहा है, उसकी मंदिर से दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर होगी। यह दूरी इतनी कम है कि श्रद्धालु पैदल ही मंदिर तक जा सकते हैं। इसके बाद मंदिर में दर्शन करके डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करके स्टेशन पर आ सकते हैं।
[…] […]