Spotnow News: सीकर. सदर थाना इलाके में गुजरात में जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। गुजरात निवासी एजेंट ने सीकर के युवक को पैसे भी वापस नहीं लौटाए। एजेंट का मोबाइल नंबर भी बंद बता रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीकर के सदर पुलिस थाने में इमरान खान ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह 2019 में जमीन खरीदने के लिए जयपुर गया था। जहां उन्हें एक एजेंट जमीन दिखा रहा था। वहां गुजरात का भी एक व्यक्ति जमीन देखने आया था। तब इमरान की उससे बातचीत हुई। उस आदमी ने खुद का नाम सुमति भाई खेमा भाई पटेल निवासी हिम्मतनगर गुजरात बताया था।
यह भी पढ़े—Spotnow News: राज्य में 9000 पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी
अच्छे प्रॉफिट का दिया झांसा
फिर सुमति भाई ने इमरान को कहा कि यहां जमीन में इतना प्रॉफिट नहीं है आप मेरे साथ गुजरात चलो। मैंने कई कॉलोनी काट रखी है। और कपड़वंज में 45 बीघा जमीन ली है जिसमें आप भी जमीन का हिस्सा खरीद लो। फिर जब कॉलोनी काटने के बाद प्लांट बेचेंगे तो आपको प्रॉफिट और रकम हम दे देंगे।
इमरान उसके झांसे में आ गया और 1 करोड़ रुपए सुमति भाई को दे दिए। सुमति भाई ने कहा कि हमने कॉलोनी का नक्शा भी तैयार कर लिया है जल्दी अप्रूव हो जाने के बाद बेचना शुरू कर देंगे। लेकिन इमरान जब अपने भाई के साथ गुजरात गया और वहां भूमि और कॉलोनी के बारे में सुमति भाई से पूछा, तो उसने बताया कि इस मामले में सरकारी पंगा लग गया है और सलाह दी कि वे अपनी रकम का हिसाब कर लें। इमरान ने वहां बैठकर हिसाब किया और सुमति भाई ने अपनी हस्तलिखित नोट में 20 अप्रैल 2021 तक बकाया राशि 2 करोड़ 47 लाख 15 हजार रुपए वापस करने का वादा किया।
यह भी पढ़े—Spotnow News: इंटरनेशनल गोल्ड तस्कर को यूएई से गिरफ्तार कर जयपुर लाई NIA