Spotnow News: सीकर. कोतवाली थाना इलाके में युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। युवक ने खुद की ही दुकान में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आज सुबह परिजनों को उसका शव सौंप दिया गया है।
मृतक का नाम एजाज (22) निवासी हकीम साहब की दरगाह के पास है। जिसने घर के नजदीक ही खुद की किराना की दुकान पर देर रात्रि के समय फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लिला समाप्त कर ली। एजाज डिप्रेशन में भी नहीं था।
जानकारी के अनुसार दुकान पर रात तक आसपास के युवक भी बैठे थे। इसके बाद मृतक एजाज रात के समय दुकान पर ही सो रहा था। सुबह जब भाई उसे देखने के लिए दुकान पर गया तो वह भाई को फांसी के फंदे पर लटका मिला।
एसके अस्पताल चौकी इंचार्ज एएसआई ने बताया कि फिलहाल मृतक एजाज पुत्र ताज मोहम्मद के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Comments are closed.