Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमSpotnow News: पुलिस पर फायरिंग कर भागे तस्कर, डोडा पोस्त बरामद

Spotnow News: पुलिस पर फायरिंग कर भागे तस्कर, डोडा पोस्त बरामद

Spotnow News: जोधपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त तस्करी का मामला पकड़ा है। एक गाड़ी में सप्लाई होने के लिए जा रहा 400 किलोग्राम से ज्यादा का डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस को पीछे आता देख तस्करों ने हवाई फायरिंग की फिर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए।

थानाधिकारी ने बताया कि एक सितंबर की सुबह थाना पुलिस ने गौरा होटल के पास नाकाबंदी कर रखी थी। फिटकासनी चौराहे की तरफ से आ रही बिना नंबर की एसयूवी गाड़ी के ड्राइवर को रुकने का इशारा किया गया था। ड्राइवर नाकाबंदी तोड़ गाड़ी को खेजड़ली की तरफ भगाने लगा। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। कुछ दूरी बाद गाड़ी पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में सवार दोनों युवक हवाई फायर करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ेSpotnow News: नाहरगढ़ की पहाड़ियों के बीच मिला एक युवा का शव, दूसरे की तलाश

कार में 416 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद

पुलिस ने जब क्षतिग्रस्त गाड़ी की जांच की तो उसमें 22 प्लास्टिक कट्‌टों में डोडा पोस्त मिला। जिसके बाद गाड़ी को पुलिस थाने लाया गया। जांच करने पर डोडा पोस्त का वजन 416 किलोग्राम निकला। इस डोडा पोस्त का बाजारी मूल्य 60 लाख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!