Spotnow News: जयपुर. राजस्थान में डेंगू का कहर बढ़ने लगा है। तीन दिनों में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक सरकारी डॉक्टर, एक नर्सिंग छात्रा और एक बिजनेसमैन शामिल हैं। पाली के बिजनेसमैन और कोटा में एएनएम ट्रेनिंग कर रही छात्रा को बार-बार बुखार आ रहा था, और जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। तेज बुखार के चलते दोनों की तबीयत बिगड़ गई और उनकी जान चली गई।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
जवान बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सुरेश के जीजा ने बताया- 2019 में सुरेश की शादी हुई थी। 3 महीने पहले ही वह पिता बना था।
तीन-चार दिन बुखार के बाद डॉक्टरों ने जांच की
नाजिया खानम (21) कोटा के नयापुरा स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। उसे तीन-चार दिन से बुखार था, जिसके चलते उसने कोटा में डॉक्टरों से चेकअप कराया। 25 सितंबर को वह अपने गांव इटावा (कोटा) चली गई। 26 सितंबर को उसे ड्रिप लगाई गई, लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। परिवार वालों ने उसे इटावा अस्पताल ले जाया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने नाजिया को कोटा के लिए रेफर कर दिया।