Spotnow News: अजमेर के एक व्यापारी के साथ माइंस में पार्टनर बनाने का झांसा देकर साढ़े 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित को अपनी माइंस बताई, जबकि वे माइंस के मालिक नहीं थे। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आगरा गेट अजमेर निवासी अनुराग जैन पुत्र मोतीचंद जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फरवरी 2022 में उनके परिचित, आदर्श नगर, अजमेर निवासी कीर्तिवर्धन सिंह बबलू बन्ना, अपने साथ हेमन्त प्रकाश तंवर और सुभाष को उनकी श्री जैन इंटीरियर एंड प्लाईवुड दुकान पर लेकर आए। कीर्तिवर्धन ने कहा कि हेमन्त माइंस का काम करते हैं और उनकी सोढ़ा की माइंस हैं, यदि आप पार्टनर बनना चाहते हैं तो हम आपको माइंस दिखा सकते हैं।
यह भी पढ़े—Spotnow News: जयपुर में जॉब का झांसा देकर महिला से रेप
कीर्तिवर्धन की बातों में आकर अनुराग जैन और उनके व्यापारिक भागीदार अशोक गुप्ता ने नया गांव मसूदा में माइंस देखने का निर्णय लिया। वहां उन्हें बताया गया कि पार्टनरशिप में शामिल होने के लिए साढ़े चौदह लाख रुपए देने होंगे और एनओसी मिलने पर माइंस चालू कर दी जाएगी। पैसे देने के बाद भी आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि कीर्तिवर्धन ने हेमन्त को माइंस का मालिक बताकर पैसे हड़पने की योजना बनाई थी, जबकि हेमन्त माइंस का असली मालिक नहीं था।
यह भी पढ़े—Spotnow News: गर्मी कम होने के बाद अब राजस्थान आए प्रवासी पक्षी