Friday, May 9, 2025
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: रूपनगढ़ हत्याकांड मामले में 10 आरोपियों गिरफ्तार, 5 आरोपियों की...

Spotnow News: रूपनगढ़ हत्याकांड मामले में 10 आरोपियों गिरफ्तार, 5 आरोपियों की तलाश जारी

Spotnow News: रूपनगढ़. प्रॉपर्टी विवाद के चलते हुई फायरिंग और हत्या के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए 10 वाहनों को जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से 6 घटना के समय शामिल थे, जबकि 4 अन्य आरोपियों का नाम षड्यंत्र में शामिल होने के लिए सामने आया है। पुलिस अब फरार मुख्य आरोपियों की तलाश में जुटी है, जिन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

इस मामले का खुलासा शुक्रवार को अजमेर की एसपी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि रूपनगर में जघन्य हत्याकांड और फायरिंग के आरोप में BRC ग्रुप के 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल 6 आरोपी बांदासिंदरी निवासी नंदलाल उर्फ नंदा (44), रूपनगर निवासी रामदेव (29), अर्जुन लाल (30), दूदू निवासी कमलेंद्र उर्फ कैलाश (32), जिला अलवर निवासी आसम खां (43), रूपनगर निवासी मुकेश (22) को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें—-Spotnow News: साइबर ठगी होने पर 30 मिनट मे कैसे वापस होंगे पैसे

एसपी ने बताया- इसके साथ ही वारदात के षड्यंत्र में शामिल बांदासिंदरी निवासी रामजीलाल (34), रतनलाल (33), नरेंद्र (23)सहित शिवराज (41) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

रूपनगढ़ फायरिंग मामले में फरार आरोपियों की तलाश

एसपी ने बताया कि- रूपनगढ़ में प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ी वारदात में शामिल फरार 5 आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है, और उनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उन्हें और किसने सहयोग किया। इस घटना में नामजद आरोपी बलभराम के दो भतीजे भी शामिल हैं। फायरिंग करने वाले राजवीर फौजी की भी तलाश जारी है।

अजमेर की एसपी ने बताया कि सरपंच के खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमों की जानकारी भी सामने आई है। इन मुकदमों की समीक्षा करके जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जेल में बंद बलभराम से भी पूछताछ की जाएगी।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!